• Breaking News

    विद्यार्थियों को बताए आग पर काबू पाने के उपाय

    नारनौल, 14 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में आज अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के उपायों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी राजवीर सिंह ने विद्यार्थियों को आग पर काबू पाने के लिए अलग-अलग उपायों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि हम तीन प्रकार से आग पर काबू पा सकते हैं| जैसे जलती हुई वस्तु को आग से दूर हटा कर, आग से ऑक्सीजन का संपर्क तोडक़र और आग पर शीतलता पहुंचा कर।
    केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारी आवास में रहने वाली गृहणियों ने दुर्घटना पर काबू पाने के उपाय सीखे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर विद्यालय में करवाए जाते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs