• Breaking News

    पुलिस ने बताया साइबर अपराध से कैसे बचें

    नारनौल, 05 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न तरीकों से जनता को जागरूक किया जा रहा है। थाना निजामपुर की टीम द्वारा आज गांव मुसनौता में लोगों को साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताए और हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दी। टीम ने बताया कि जैसे हम असली दुनिया में खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह वर्चुअल वर्ल्ड में भी खुद को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी जरूरी है। कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं। अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो ना इससे हमें, ना ही समाज को कोई नुकसान होगा।

    पुलिस कर्मियों ने बताया कि आज के दौर में सभी लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। जिसके चलते उनका सारा डेटा इंटरनेट पर स्टोरेज रहता है। हैकर्स इसी डाटा को प्राप्त कर लिंक के माध्यम से लोक लुभावनी लाटरी, गिफ्ट, आनलाइन छूट का लालच देकर लिंक पर क्लिक कराकर पूरी डिटेल प्राप्त कर फ्राड करते हैं। उन्होंने साइबर स्टाकिंग, फेक अकाउंटस, सेक्सटोर्शन, हनी ट्रैप, चाइनीज लोन एप आदि साइबर क्राइम की जानकारी देकर उनसे बचाव कर अपने आप को सुरक्षित रखने के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि हैकर्स जानी मानी कंपनियों की सोशल एकाउंट से मिलती जुलती एकाउंट बनाते हैं और लोग जल्दबाजी में उस पर ध्यान न देते हुए आई हुई लिंक पर क्लिक कर देते हैं। जिसके बाद उनके फोन में मौजूद पूरा डेटा हैकर्स तक पहुंच जाता है और लोग साइबर ठगी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के शिकार हो जाते हैं। टीम ने बताया कि इससे बचाव के लिए अपने ई–मेल आइडी पासवर्ड व सोशल एकाउंट पासवर्ड पर टू स्टेप सिक्योरिटी रखनी चाहिए। टीम ने बताया कि पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि व फोन नंबर आदि ना डालें ।

    उन्होंने बताया कि अब साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में युवा उज्ज्वल भविष्य के साथ ही देश की सेवा भी कर सकते हैं। जिले के स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
    साइबर अपराध होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर या नजदीकी थाना/चौकी में दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरंत शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापस आ सकता है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs