• Breaking News

    पपला गुर्जर को चार पुराने मामलों में कोर्ट में पेश किया गया

    नारनौल, 21 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित करने के 4 मामलों में गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर नारनौल अदालत में लाकर पेश किया गया। इन चारों मामलों में अदालत में पूर्व में भी पपला की पेशी हुई थी। इनमें से एक मामले में अदालत ने एक साल की सजा सुनाई है। 
    विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की नारनौल में पेशी के दौरान कोर्ट परिसर और आसपास में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। जिसके चलते कोर्ट परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
    महेंद्रगढ़ कोर्ट से पुलिसकर्मियों को गोली मारकर भागने के मामले से चर्चित हुए विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पुलिस ने चार पुराने मामलों में गुडग़ांव की भोंडसी जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर नारनौल अदालत में पेश किया। इन चारों मामलों में कोर्ट ने विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पीओ घोषित किया हुआ था। 
    कोर्ट के रास्तों में बैरिकेड लगाकर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। वही करीब 60 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच पपला गुर्जर को कोर्ट में पेश किया गया। जिनमें नारनौल शहर पुलिस के अलावा सीआईए नारनौल और सीआईए स्टाफ महेंद्रगढ़ के पुलिस कर्मचारी के अलावा मधुबन और गुडग़ांव से आए पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs