सतनाली कॉलेज में एमएससी की कक्षाएं शुरू करवाने के लिए विद्यार्थियों के एल प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि सतनाली कस्बे में स्थित महाविद्यालय में लगभग 2000 छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं। यह महाविद्यालय राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है, जिसमें राजस्थान प्रदेश से भी छात्र-छात्राएं पढऩे के लिए आते हैं। इस महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं नहीं है, इसलिए छात्र-छात्राओं को लगभग 30 किलोमीटर दूर एमएससी की कक्षाएं ग्रहण करने के लिए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में जाना पड़ता है। यहां पर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को बहुत भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए सतनाली स्थित महाविद्यालय में एमए व एमएससी की कक्षाएं शुरू करवाई जाए ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को एमएससी की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज के इलाकों में न जाना पड़े।
विद्यार्थियों की मांग पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा व हायर एजुकेशन के डायरेक्टर से दूरभाष पर बात कर सतनाली स्थित महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं लगाने का अनुरोध किया। उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा व हायर एजुकेशन के डायरेक्टर ने पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को आश्वस्त किया कि जल्द ही सतनाली महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं शुरू करवा दी जाएगी। \