• Breaking News

    कॉलेज में एमएससी की कक्षाएं शुरू करवाने के लिए पूर्व शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

    नारनौल, 06 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सतनाली कॉलेज में एमएससी की कक्षाएं शुरू करवाने के लिए विद्यार्थियों के एल प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि सतनाली कस्बे में स्थित महाविद्यालय में लगभग 2000 छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं। यह महाविद्यालय राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है, जिसमें राजस्थान प्रदेश से भी छात्र-छात्राएं पढऩे के लिए आते हैं। इस महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं नहीं है, इसलिए छात्र-छात्राओं को लगभग 30 किलोमीटर दूर एमएससी की कक्षाएं ग्रहण करने के लिए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में जाना पड़ता है। यहां पर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को बहुत भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए सतनाली स्थित महाविद्यालय में एमए व एमएससी की कक्षाएं शुरू करवाई जाए ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को एमएससी की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज के इलाकों में न जाना पड़े। 
    विद्यार्थियों की मांग पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा व हायर एजुकेशन के डायरेक्टर से दूरभाष पर बात कर सतनाली स्थित महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं लगाने का अनुरोध किया। उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा व हायर एजुकेशन के डायरेक्टर ने पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को आश्वस्त किया कि जल्द ही सतनाली महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं शुरू करवा दी जाएगी। \

    Local News

    State News

    Education and Jobs