नारनौल, 17 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से दक्षिणी हरियाणा में जल प्रबंधन की दिशा में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं। एक तरफ जहां बारिश के पानी को नहरों में डाला जा रहा है वहीं जिला के कुछ गांवों में जोहड़ों के ओवरफ्लो होने की समस्या भी उभर कर सामने आई है। इस समस्या का भी अधिकारी स्थाई समाधान निकालें। सांसद आज गत दिवस हुए जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान आए विभिन्न विषयों को लेकर लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद थे।
श्री सिंह ने कहा कि जिन गांव में लगातार जोहड़ ओवरफ्लो हो रहे हैं वहां पर स्थाई तौर पर बिजली का पंप लगाकर पानी निकाला जाए। सांसद ने कहा कि जिला के ऐसे जोहडों की सूची बनाई जाए जहां साल भर पानी ओवरफ्लो होने की समस्या रहती है। सरकार के निर्देशानुसार इसके लिए पंचायत की ओर से बिजली का बिल भरा जाएगा जबकि बिजली निगम बिना किसी लागत के कनेक्शन उपलब्ध करवाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में नए जोहड़ बनाए जाने हैं वहां पर मनरेगा के तहत कार्य किया जाए ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी उपलब्ध हो। सांसद ने कहा कि जिन गांव में कोई एनजीओ अच्छा कार्य करवा रही है वहां पर ऐसी संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जाए।
इसके बाद सांसद ने आम नागरिकों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आयुर्वेद डिस्पेंसरी की मांग पर उन्होंने बताया कि जिन गांव में पीएचसी है उन गांव में सरकार एक आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर बैठाने की व्यवस्था कर रही है। यह सरकार का बहुत अच्छा फैसला है।
इस बैठक में उन्होंने पेयजल, सिंचाई तथा बिजली विभाग से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता न किया जाए।
इस दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के चेयरपर्सन डॉ राकेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।