नारनौल, 07 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
कृष्ण नगर में एक बुलेरो चालक द्वारा टक्कर मारने से बाइक सवार अतिथि अध्यापक की मौत हो गई। अतिथि अध्यापक सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए जा रहा था कि पीछे से बोलेरो चालक ने उसको टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।
गांव बलाहा खुर्द निवासी कृष्ण कुमार नारहेडी स्कूल में अतिथि अध्यापक के रूप में कार्यरत था। शुक्रवार को सुबह वह स्कूल में जाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से चला। इस दौरान कृष्ण नगर कॉलेज के पास पीछे से बुलेरो चालक ने उसको टक्कर मार दी। जिसके चलते हुए वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक कृष्ण के एक लडक़ा और एक लडक़ी है।