• Breaking News

    मणिपुर की वीभत्स घटना के विरोध में एसयूसीआई ने किया प्रदर्शन

    नारनौल, 21 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) ने मणिपुर में घटित घृणित व वहशी घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) व केन्द्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी से जुड़े कार्यकर्ता स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने एकत्रित हुए तथा चितवन वाटिका से घटना के विरोध में नारे लगाते हुए महावीर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। 
    विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि मणिपुर की घटना जहां 2 महिलाओं को पुलिस बल से छीन लिया गया, फिर नग्न घुमाया गया और बाद में उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। अपनी बहन को हमलावरों से बचाने की कोशिश में पीडि़त के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वीभत्स घटना 4 मई को हुई और बुधवार को सामने आई है। यह पूरा प्रकरण केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि देश की पूरी जनता के लिए बेहद परेशान करने वाला और अपमानजनक है। वहां की गंभीर स्थिति के लिए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महिनों से मणिपुर की जनता आग में जल रही है। बहुत से गांव व घरों को उजाड़ दिया गया और हजारों लोगों को घर बार छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा। लेकिन देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री मणिपुर को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और अपनी संवैधानिक जिम्मेवारी से इतर देश व विदेश के दौरे में व्यस्त हैं। एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) की मांग है कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उदाहरण मूलक कड़ी सजा दी जाए। मणिपुर की नकारा सरकार को बर्खास्त किया जाए। घटना के जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए| मणिपुर में साम्प्रदायिक जहर घोलने वाले अपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए और मणिपुर में शांति बहाली के लिए प्रबुद्ध नागरिकों को लेकर शान्ति बहाली कमेटी गठित की जाए। जिससे राज्य में अमन चैन स्थापित हो सके। एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) व केन्द्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी देश के सभ्य लोगों से इस घटना का जोरदार विरोध करने व पीडि़तों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
    इस अवसर पर एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह, उप प्रधान सीताराम, मधु देवी, रती राम सरपंच, छाजूराम रावत, सतीश कुमार, रामौतार, अभिमन्यु, महेन्द्र सिंह चौहान, मुकेश कुमार, भीमसेन, कमलेश, सुनील, रेणु, कविता, ललिता, सुशीला, रिंकी, पिंकी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs