नारनौल, 12 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज लघु सचिवालय में सीएम विंडो को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सीएम विंडो पर आने वाली हर शिकायत को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
एडीसी ने कहा कि आने वाली प्रत्येक शिकायत पर तुरंत प्रभाव से शिकायतकर्ता को बुलाकर उसकी शिकायत सुनी जाए। अगर उस द्वारा की गई शिकायत को कानून के दायरे में पूरा नहीं किया जा सकता तो संबंधित एमिनेंट पर्सन को बुलाकर उसकी मौजूदगी में उसकी काउंसलिंग की जाए। इसके अलावा एमिनेंट पर्सन के साइन करवा कर उसकी एटीआर अपलोड करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जो भी एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजी जाए वह गुणवत्ता पूर्वक होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी अधिकारी के खिलाफ आने वाली शिकायत पर यह सुनिश्चित किया जाए कि उस शिकायत को संबंधित अधिकारी को मार्क ना किया जाए। ऐसे मामलों में एक स्टेप ऊपर वाले अधिकारियों को उसे मार्क किया जाए ताकि निष्पक्ष तरीके से जांच की जा सके।