• Breaking News

    महेंद्रगढ़ में गौशाला एवं बूचियावाली आश्रम के पीछे से खोदा जाएगा बाईपास नाला

    नारनौल, 19 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)। 
    दोहान नदी में डेरोली एस्केप से छोड़े जाने वाले पानी से महेंद्रगढ़ की गौशाला के पास पहुंचकर शहर की कुछ संस्थाओं में जल भराव की समस्या को देखते हुए सिंचाई विभाग ने आश्रम और गौशाला के पीछे से एक बाइपास नाला बनाने का निर्णय लिया था। परंतु वन विभाग की आपत्ति के उपरांत यह सिरे नहीं चढ़ पाया था। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने इस विषय में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से बात करके वन विभाग से इस नाले की खुदाई के लिए सहमति प्राप्त कर ली है।
    डॉ यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंगलवार सायंकाल अतिरिक्त मुख्य सचिव से दूरभाष पर बात करने के बाद महेंद्रगढ़ वनमंडल अधिकारी से बात हुई तथा उन्होंने इस शर्त पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है कि इस नाले की खुदाई के दौरान किसी पेड़ को कोई नुक़सान नहीं होगा और वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में ही इस नाले की खुदाई की जाएगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs