थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने बाईक चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान राजस्थान के बहरोड़ थाना के पहाड़ी निवासी लोकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को बहरोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा 3 आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में बाईक बरामद की गई थी।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर नारनौल में दीपक वासी कुलताजपुर ने बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी बाइक पर कोचिंग क्लास में आया था। क्लास पूरी होने के बाद जब उसने अपनी मोटरसाइकिल देखी, तो वहां पर मोटरसाइकिल नही मिली, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ थाना शहर नारनौल में पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था ।