• Breaking News

    एसडीएम ने किया विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण, कई खामियाँ मिली

    नारनौल, 20 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    एसडीएम मनोज कुमार ने आज खंड अटेली के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में कई कमियां मिली। इस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
    एसडीएम मनोज कुमार ने गांव राताकला, गणियार, बजाड़ व खोड गांव के स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राता कला स्कूल में अधिकतर कक्षाएं खाली पाई गई, कक्षाओं में अध्यापक नहीं मिले तथा तीन दिन से मिडे-डे मिल रजिस्टर में पिछले तीन दिनों का राशन चढ़ाया हुआ नहीं पाया गया। मिडे-डे मिल रजिस्टर में छात्रों की उपस्थिति भी गलत दर्ज की हुई मिली। 
    गांव बजाड विद्यालय में प्राथमिक विंग के मिड-डे-मिल रजिस्ट्रर में पूरे जुलाई माह का राशन नहीं चढ़ाया हुआ मिला जो गम्भीर चूक है तथा पहली से पांचवी तक की सभी कक्षाएं खाली थी। कक्षा 6 से 8 में सभी कक्षाओं को एक अध्यापक पढ़ाता हुआ पाया गया और छात्राओं की उपस्थिति भी सही दर्ज नहीं की हुई थी। गांव गणियार के मिडिल स्कूल में 20 जुलाई 2023 की छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं थी। एसडीएम मनोज कुमार ने इन सभी स्कूलों पर आवश्यक कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs