नारनौल, जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज जिला के गांव नांगल काठा से निहालोठ (राजस्थान) बॉर्डर तक बनाने वाले 3 किलोमीटर लंबे संपर्क सडक़ मार्ग का शिलान्यास किया। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनाई जाने वाली इस सडक़ पर लगभग 139 लाख रुपए खर्च होंगे।
श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने का काम रही है। हरियाणा सरकार का मकसद है कि यहां के किसान समृद्ध हों इसी उद्देश्य से संपर्क मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इन सडक़ मार्गों से किसान अपनी उपज को आसान तरीके से मंडियों तक पहुंचा सकेगा। इसके अलावा यह सडक़ मार्ग दो प्रदेशों के नागरिकों के आवागमन के लिए बहुत ही अहम है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से केंद्र सरकार ने भी हरियाणा की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को तत्परता से पूरा करने का काम किया है। पूरे हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछाया है। भारतमाला परियोजना के तहत भी प्रदेश में कई नए हाईवे का काम प्रगति पर है। बेहतर सडक़ें होने से न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर सरपंच रेनू बाला, मातादीन लीडर, सतवीर सिंह ठेकेदार, सतवीर यादव, बलवीर सिंह, मुरलीधर, होशियार कांट्रेक्टर, ताराचंद, सुमेर सिंह, प्रकाश साहब, श्रीराम बोहरा तथा एचएसएमबी से एएसडीई विक्रम सिंह, जेई विक्रम सिंह तथा जेई प्रदीप कुमार मौजूद थे।