• Breaking News

    दमकल केन्द्र अटेली का नाम नीरपुर अटेली करने की मांग

    नारनौल, 03 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    दो दिन पहले शुरू हुए मंडी अटेली के दमकल केंद्र के नाम को लेकर गाँव नीरपुर (राजपूत) के लोगों ने आपत्ति जताई है और केंद्र का नाम नीरपुर-अटेली करने की मांग की है| गाँव नीरपुर के लोगों का तर्क है कि दमकल केन्द्र गांव नीरपुर की पंचायत भूमि पर बनाया गया  है। इसलिए इसका नाम दमकल केंद्र नीरपुर होना चाहिए था, लेकिन विभाग ने इस पर दमकल केंद्र अटेली लिखवा दिया है| 
    गांव के पूर्व सरपंच हरपाल व वर्तमान सरपंच राहुल ने बताया कि हमारे गांव में दमकल केन्द्र व नगरपालिका भवन सरकार ने बनाया है, इसके लिए हम सरकार का आभार प्रकट करते है। दमकल भवन पर अटेली दमकल केन्द्र लिख दिया गया, जबकि नीरपुर अटेली दमकल केन्द्र होना चाहिए था। विभाग से लिखने में गलती हुई या नाम ही अटेली रखा गया है, इसकी जानकारी गाँव को दी जाए। अगर इसका नाम अटेली रखा हुआ है तो इसका सुधार करते हुए नीरपुर अटेली किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की भूमि उन्होंने यह सोच कर दी थी कि उनके गांव का नाम होगा। लेकिन भवन पर अटेली लिख दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहीं बने नगरपालिका भवन पर भी नीरपुर अटेली नाम लिखवाया जाए ताकी गांव का नाम आने वाली पीढ़ी को पता चल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नाम की त्रुटी को अविलंब ठीक करवाने की मांग की है। 
    ग्रामीणों ने दमकल केन्द्र का नाम नीरपुर करने के लिए दमकल विभाग व नगरपालिका सचिव को पत्र लिखा है। उधर नगरपालिका सचिव अनिल कुमार ने बताया कि केन्द्र दमकल विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। अब दमकल विभाग ही इसका नाम बदल सकता है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs