नारनौल, 02 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शनिवार देर सांय गांव राता के पास हुए सडक़ हादसे में एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। महिला मुंडिया खेड़ा में माता की सवामणी से वापस घर जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गोकलगढ़ की विवाहिता उषा गाँव मुंडिया खेड़ा में माता की सवामणी में आई थी। रात को वापिस गोकलगढ़ जाते समय अटेली-कनीना सडक़ मार्ग पर गाँव राता के पास ट्राला ने टक्कर मार दी। ट्राला की टक्कर से उसके साथ जो व्यक्ति था वह दूर जा गिरा तथा उषा ट्राला के टायर के नीचे आ गई। उषा की मौके पर ही मौत हो गई।