• Breaking News

    पकड़ा गया मुकुंदपुरा का दूसरा तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस

    नारनौल, 27 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    तेंदुआ के खौफ के साए में जी रहे गाँव मुकुंदपुरा के ग्रामीणों के लिए गुरुवार की सुबह सुकून लेकर आई| उनके गाँव के साथ लगते जंगल में घूम रहा दूसरा तेंदुआ भी वन्य जीव संरक्षण विभाग की टीम के पिंजरे में फंस गया|
    पहला तेंदुआ पिछले सप्ताह पकड़ा गया तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी, किन्तु दो दिन बाद ही जंगल में दूसरा तेंदुआ दिखाई दे गया और ग्रामीणों में फिर से खौफ फ़ैल गया था| मंगलवार की रात को तंदुआ ने मुकुन्दपुरा के जंगल में स्थित ढाणी चिरागपुरा में घर में घुसकर खूंटे से बंधी भैंस पर हमला कर दिया था| जिससे भैंस जख्मी हो गई, किन्तु परिवार के लोगों के जाग जाने और शोर मचाने से तेंदुआ भाग गया| 
    ग्रामीणों की मांग को देखते हुए वन जीव संरक्षण विभाग की तीन में गाँव में डेरा डाल दिया था| पिंजरे लगाकर तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था| इसके लिए बकरी, मेमने और मुर्गों का सहारा लिया जा रहा था| आखिर तेंदुआ जाल में फंस गया| 
    अभी भी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs