प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर आज शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने का अभियान शहर के महावीर चौक से शुरू किया गया। इसके बाद नगर परिषद व पुलिस की टीम बाजारों में अतिक्रमण हटाते हुए गर्ल्स आईटीआई तक और बस स्टैंड रोड पर रेवाड़ी रोड तक पहुंची। इस दौरान टीम ने बाजार से अतिक्रमण हटवाया और जिन लोगों का सामान बाहर पड़ा था, उसे भी हटवाया गया। टीम द्वारा रेहड़ी लगाने वालों और दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों को समझाया गया और बताया गया कि अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी, उनका चालान किया जाएगा। सब्जी, फलों की रेहड़ी लगाने वालों को चितवन वाटिका में रेहड़ी लगाने के लिए कहा गया।
नगर परिषद् व पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। दुकानदार बाहर रखे सामान को अंदर करते हुए नजर आए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि अतिक्रमण और सडक़ पर रेहड़ी लगाने से रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है और सामान खरीदने वाले रोड पर अपने वाहन खड़े कर सामान खरीदते हैं। जिससे सडक़ पर जाम लग जाता है और आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। जिससे यदि कोई वाहन निकल रहा है तो टक्कर लगने की संभावना रहती। इसलिए अतिक्रमण और रेहडय़िों को सडक़ से हटवाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आए हुए रेहड़ी लगाने वाले अपना पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं।