हरियाणा उदय मुहिम के तहत आज ट्रैफिक थाना प्रभारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हुडिना के विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के नियम बताए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आत्मरक्षा में सडक़ सुरक्षा के नियम भी शामिल हैं। सडक़ पर चलते समय किसी भी अप्रिय घटना से खुद को बचाने के लिए सडक़ सुरक्षा नियम की जानकारी होना आवश्यक है। ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण ने कुछ आसान तरीकों से बच्चों को सडक़ सुरक्षा के नियम बताए।
उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकलते ही सडक़ पर जाने व सडक़ पार करने से पहले सुरक्षित स्थान पर रुकना चाहिए। उसके बाद सडक़ के दाई व बाई तरफ देखना चाहिए। वहीं अगर इस दौरान सडक़ पर कोई वाहन तेज गति में है, तो उसके जाने की प्रतीक्षा करनी चाहिए। फिर जब यह सुनिश्चित हो जाए कि रास्ता पूरी तरह से साफ है, तो ही सावधानी के साथ सडक़ पार करनी चाहिए। सडक़ पर चलते समय या सडक़ पार करते समय दौडऩा नहीं चाहिए। हमेशा सडक़ के किनारे चलना चाहिए, वहीं सडक़ पार करते समय आते-जाते वाहनों का ध्यान रखना चाहिए। बस, कार, ट्रेन या अन्य वाहन में बैठने पर खिडक़ी के बाहर हाथ या शरीर का कोई अन्य हिस्सा खिडक़ी से बाहर न निकालें। स्कूल बस या अन्य किसी वाहन के रुकने के बाद ही उसमें चढऩा या फिर उससे उतरना चाहिए। चलते वाहन में चढऩे या उससे उतरने का प्रयास दुर्घटना का कारण बन सकता है।
ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि स्कूल जाने या घूमने-फिरने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते समय ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। साइकिल चलाते समय राहगीरों से बात न करें और सडक़ पर आ रहे वाहनों का भी ध्यान रखें।
साइकिल का इस्तेमाल करने से पहले साइकिल की अवस्था की जांच करें। जैसे, ब्रेक सही से कार्य कर रहे हैं या नहीं। अगर उसमें किसी तरह की कोई खराबी है, तो उसे ठीक करने के बाद ही साइकिल का उपयोग करें। पीछे से आ रहे वाहनों को जाने का रास्ता दें। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे।