नारनौल, 17 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
सतनाली खंड के गांव जड़वा में बीती रात एक व्यक्ति की घर के बाहर अज्ञात कारणों के चलते लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवाया । विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गांव जड़वा निवासी कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि पिछली रात वह अपने घर के अंदर कमरे में सोई थी। उसका पति मक्खन लाल घर के अंदर दरवाजे में सोया था। रात को करीब डेढ़ बजे उसका पति पेशाब करने के लिए घर से बाहर गया। पेशाब करके लौटने लगा तो दो अज्ञात व्यक्तियों ने पकड़ लिया और उन्होंने उसके पति पर लोहे की रॉड व डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। बचाओ बचाओ का शोर सुनकर वह बाहर आई तो देखा कि दो व्यक्ति उसके पति को लोहे की रॉड व डंडों से पीट रहे थे। जब उसने भी शोर मचाया तो वह मौके से भाग गए। शोर सुनकर जेठानी ओमवती, जेठ रोहतास, जेठ का लड़का योगेश भी आ गये।
पीडिता का कहना है कि उसके घायल पति ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वालों को वह नहीं जानता कि कौन हैं। पति को इलाज के लिए एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल सतनाली लेकर गए वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उसे रेफर कर दिया। नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ करके जाँच शुरू कर दी है|