• Breaking News

    विधायक को मंत्री ने दिया खेड़की स्कूल बंद न करने का आश्वासन, ग्रामीणों ने ताला खोला

    स्कूल का ताला खुलवाते विधायक   
    नारनौल, 06 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला के गाँव खेडकी के सरकारी विद्यालय को बंद किये जाने के विरोध में ग्रामीण और विद्यार्थी दो दिन से स्कूल के मुख्य द्वार को ताला लगाकर धरना दे रहे थे| ग्राम वासियों की मांग है कि उनके विद्यालय को बंद न किया जाए| आज ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर हल्का विधायक राव दान सिंह भी मौके पर पहुँचे और उन्होंने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए शिक्षा मंत्री से बात की| मंत्री ने स्कूल बंद न करने का आश्वासन दिया तो विधायक ने स्कूल का ताला खुलवा दिया|
    बता दें कि प्रदेश सरकार ने एक नीति बनाकर बहुत से सरकारी स्कूलों को साथ लगते गाँवों के बड़े स्कूलों में मर्ज़ कर दिया है| इनमें गाँव खेडकी का सरकारी स्कूल भी शामिल है, जिसे बैरावास के स्कूल में मर्ज़ कर दिया| लेकिन गाँववासी और स्कूल के विद्यार्थी इसके विरोध में सडकों पर उतर आये| उन्होंने कल ही स्कूल के मुख्य द्वार को ताला लगाकर कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था और मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी के सामने भी जमकर नारेबाजी की थी| 
    आज ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन और स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की सूचना पाकर महेंद्रगढ़ के विधायक राव दानसिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के धरने में शामिल हुए| उन्होंने मंत्री से बात की और ग्रामीणों की स्कूल मर्ज़ न करने की माँग को जायज बताते हुए विद्यालय मर्ज़ न करने का अनुरोध किया, जिसे मंत्री ने मान लिया और आश्वासन दिया कि विद्यालय मर्ज़ नहीं किया जाएगा| 
    इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि बच्चों के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे चाहे कुछ भी करना पड़े| उनकी बात मानकर ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोल दिया| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs