• Breaking News

    सैनिक रेस्ट हाउस में दो दिवसीय दंत चिकित्सक शिविर शुरू

    नारनौल, 01 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    आर्म्ड फोर्सेज डेंटल क्लिनिक की ओर से पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए स्थानीय सैनिक रेस्ट हाउस में ब्रिगेडियर एसके राय चौधरी सेना मैडल कमांडेंट की अध्यक्षता में आज दो दिवसीय दंत जांच शिविर का शुभारंभ कर मरीजों की जांच की। इस शिविर में लगभग 150 लोगों की जांच कर उनको दवाई वितरित की गई।
    ब्रिगेडियर एसके राय चौधरी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सतीश आर अय्यर एवीएसएम महानिदेशक दंत चिकित्सा सेवा और कर्नल कमांडेंट एडी कोर के दिशा निर्देशानुसार इस प्रकार के विभिन्न स्थानों पर 6 दंत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नारनौल में इस प्रकार का यह तीसरा शिविर लगाया जा रहा है। इसमें आर्म्ड फोर्सेज डेंटल क्लिनिक की ओर से आई दंत चिकित्सकों की टीम ने जांच कर दवाई वितरित की। 
    इस मौके पर जिला सैनिक बोर्ड नारनौल के कर्नल अमन यादव व प्रधान लिपिक प्रताप सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों व उनकी वीरांगनाओं को जानकारी देते हुए कहा कि जिन भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को दांतो से संबंधित कोई समस्या है और वह किसी कारणवश नहीं आ सके तो वह 2 जुलाई को भी सैनिक रेस्ट हाउस में दंत चिकित्सा शिविर में आकर अपने दांतों की जांच करवा सकते हैं।
    भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को अपने आसपास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से सेना की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के निशुल्क कैंपों का आयोजन किया जाता है। आपको इन कैंपों का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को कैंप स्थल तक लाने के लिए प्रशासन की ओर से भी व्यवस्था की गई थी ताकि मरीज को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़।
    उन्होंने बताया कि इस शिविर में जांच के दौरान कई प्री कैंसर पीडि़त मरीजों की बायोप्सी द्वारा जांच की गई तथा इन सैम्पल्स को दिल्ली में सैनिक लैब में जांच करवाने के लिए भेजा दिया गया है। इनकी रिपोर्ट प्रभावित मरीजों को डाक द्वारा भेजी जाएगी तथा उनका उपचार आर्म्ड फोर्सेज डेंटल क्लीनिक नई दिल्ली में किया जाएगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs