• Breaking News

    हरियाणा विज्ञान रत्न एवं युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

    नारनौल, 05 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए 'हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार' तथा 'हरियाणा युवा विज्ञान रत्न' पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    बता दें कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। पुरस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs