जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता की मौजूदगी में आज सेवा सीनियर सिटीजन होम नांगल चौधरी में मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।
सीजेएम शैलजा गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करवाने का उद्देश्य सीनियर सिटीजन को अपने क्षेत्र में ही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है ताकि उनको कहीं बाहर न जाना पड़े। लोगों को इन कैंपों का फायदा उठाना चाहिए।
इस मौके पर श्रीमती गुप्ता ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़ों का जीवन में अहम महत्व है। पेड़ों के बिना जीवन असंभव है। उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण करने का सबसे अच्छा समय है। उन्होंने कहा कि जिला में पौधारोपण की एक मुहिम चली हुई है इस मुहिम में शामिल होकर हर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता धर्मेश जोशी व अन्य लोग मौजूद थे।