• Breaking News

    नवविवाहिता पत्नी का हत्यारोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    नारनौल, 16 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नवविवाहिता पत्नी के हत्यारोपी पति को थाना शहर नारनौल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 
    पुलिस ने आरोपित संदीप वासी नावता जिला झुंझुनूं राजस्थान को नावता से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आपसी कहासुनी को लेकर आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए औजार बाखड़ी और ट्रैक्टर की लिफ्ट के लगने वाली लोहे की रॉड को मौके से बरामद कर जब्त कर लिया।

    यह है मामला 

    रघुनाथपुरा के रहने वाले विजय ने शनिवार को थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई कि उसका साला सन्दीप वासी नावता राजस्थान व उसकी पत्नी खुशी पिछले 4/5 दिन से उसके घर आए हुए थे, इनकी शादी 17 मार्च 2023 को हुई थी। 15 जुलाई को सुबह 7 बजे शिकायतकर्ता की पत्नि शिवरात्री होने के कारण मन्दिर चली गई थी और बच्चे घर के बाहर पडोसियो के पास खेल रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर खेत में काम से गया था, इस दौरान उसका साला संदीप व उसकी पत्नी खुशी दोनों घर पर अकेले थे। कुछ ही देर में शिकायतकर्ता के बेटे साहिल का फोन आया कि घर पर मामा व मामी नहीं है। इस पर शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नि को फोन किया कि सन्दीप व खुशी को तलाश करो, मै घर पर आ रहा हूं। इसके कुछ समय बाद जब वह घर आया तो देखा कि खुशी मेरे घर के पीछे वाली गैलरी मे बेहोश पडी थी, जिसके शरीर व सिर में से काफी खून बह रहा था। शिकायतकर्ता गाडी लेकर खुशी को तुरन्त सरकारी अस्पताल नारनौल लेकर गया, जहां पर डा. ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि सन्दीप द्वारा अपनी पत्नि को मारी गई चोटों के कारण उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs