• Breaking News

    नशे के प्रति जागरूकता के लिए जिला पुलिस ने किया मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

    नारनौल, 21 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के अंतर्गत चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन में कल वीरवार की शाम को गांव नीरपुर अटेली के खेल मैदान में जिला पुलिस की तरफ से मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
    पुलिस द्वारा जिले में हरियाणा उदय मुहिम के तहत नशा विरोधी अभियान चलाया गया है। जिसके तहत कल अटेली के गांव नीरपुर में पुलिस की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में एएसपी प्रबिना पि मौजूद रही। प्रतियोगिता के दौरान डीएसपी मोहिंद्र, डीएसपी जितेंद्र कुमार, निरीक्षक मुनीश, गांव के सरपंच व मौजीज व्यक्ति और कम्युनिटी पुलिसिंग के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे। गांवों के लोगों ने एएसपी सहित डीएसपी व थाना प्रभारी का स्वागत किया। 
    पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशे को जड़ से खत्म करना होगा। इसके लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। नशे के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही अपराध का कारण भी बनता है। उन्होंने आह्वान किया कि यदि कोई नशीले पदार्थ का धंधा कर रहा है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना मोबाइल नंबर 7056606130 पर दें। नशा वो बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है। गांव के सरपंच ने भी युवाओं को जागरूक किया और नशे से शरीर पर पढऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
    इसके बाद गांव नीरपुर और हरियाणा पुलिस की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच कराया गया। हरियाणा पुलिस की टीम ने मैच में बाजी मारी, एएसपी प्रबिना पि व डीएसपी जितेंद्र कुमार ने भी क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया। जीतने वाली टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पुलिस द्वारा खेल में भाग लेने वाले युवाओं को हरियाणा उदय मुहिम की टी-शर्ट भी वितरित की गई।
    इस अवसर पर एएसपी ने सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs