• Breaking News

    जल महल परिसर के मंदिर का दान पात्र तोड़कर रूपये निकाले

    नारनौल, 13 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जल महल परिसर में बने एक मंदिर से अज्ञात चोर दान पात्र को तोडक़र हजारों रुपए की चोरी कर ले गए। मंदिर में हुई चोरी की इस घटना से आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है। हालांकि लोगों ने अभी तक पुलिस में कंप्लेंट नहीं की है, लेकिन लोगों का कहना है कि इस तरह मंदिर के दान पात्र को तोडक़र चोरी करना बहुत ही गलत है। जिसकी लोगों ने निंदा की है।
    मोहल्ला पुरानी मंडी स्थित जल महल परिसर में इमली वाले हनुमान का मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में रखे दान पात्र को तोडक़र अज्ञात चोरों ने उसमें रखे सारे रुपए चुरा लिए। मोहल्ला पुरानी मंडी के निवासियों का कहना है कि इस मंदिर में लोगों की बड़ी आस्था है तथा लोगों का यहां पर आना जाना लगा रहता है। इसमें दान देने वालों की भी कमी नहीं है। लोगों ने बताया कि दान पात्र में हजारों रुपए अवश्य होने चाहिए, क्योंकि कई दिनों से दान पात्र को नहीं खोला गया था। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं दी है, मगर उनका कहना है कि प्रशासन इस बारे में चोरों की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई करें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs