नारनौल, 13 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशानुसार कूड़े का निस्तारीकरण हर रोज होना चाहिए। अब खालड़ा डंपिंग जोन पर पिछला कोई कूड़ा नहीं बचा है। ऐसे में भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिक कूड़ा एकत्रित ना हो। यह निर्देश जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने आज खालड़ा डंपिंग जोन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए।
जिला नगर आयुक्त ने ठेकेदारों को प्रतिदिन सुबह व शाम दोनों समय टेंपो से कूड़ा उठवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सभी अपना पूरा कूड़ा कूड़े की गाडय़िों में डालें। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखें तथा उसी में ही कूड़ा डालें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे शहर को साफ सुथरा रखने में नगर परिषद का सहयोग करें। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वे सडक़ों पर अतिक्रमण ना करें। ऐसा करके वे नालियों को अवरुद्ध कर रहे हैं जिसके कारण गंदा पानी सडक़ों पर फैल रहा है। नालियों पर कब्जा होने से अच्छी तरह से सफाई नहीं हो पाती। ऐसे में सभी दुकानदार अपनी जिम्मेदारी समझें तथा नालियों पर कब्जा ना करें। इसके अलावा नालियों में किसी प्रकार का पॉलिथीन व कूड़ा ना डालें। बाजारों में कूड़ा उठाने के लिए हर रोज गाडय़िों की व्यवस्था की गई है उस गाड़ी में ही कूड़ा डालें। उन्होंने बताया कि सफाई से संबंधित अगर किसी भी नागरिक को कोई समस्या है तो वह नगर परिषद कार्यालय में इसकी सूचना दें। इसके अलावा वह नगर परिषद के हेल्पलाइन नंबर 8307113197 पर भी सूचना दे सकता है। यहां शिकायत पहुंचने पर उस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।