नारनौल, 15 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
जिले के गाँव सागरपुर में चोरियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है| शुक्रवार देर रात चोरों ने गांव में सिहमा रोड पर बनी आयल मिल में हाथ साफ कर दिया। पीड़ित घनश्याम शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार रात दस बजे तक मील पर था, लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण घर पर जाना पड़ा। जब शनिवार सुबह 6 बजे तेल मील पर पहुंचा तो मील का छोटे गेट का ताला टूटा मिला। जब उसने अंदर जाकर देखा तो 32 इंची एलईडी टीवी, 200 मीटर बिजली की मोटी केबल, एक इन्वर्टर, दो बैटरी तथा अंदर खड़े ट्रक की दो बैट्री चोर चुरा ले गए। घटना की सूचना पीड़ित ने अटेली पुलिस को दी तो मौका मुआयना करने एसआई देवेंद्र और पुलिसकर्मी पहुंचे।
पीड़ित घनश्याम शर्मा ने बताया कि अटेली थाना पहुंचकर दरखास्त एसएचओ अटेली को दे दी गई वहीं मौके पर उपस्थित सागरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि इस चोरी से पूर्व भी उनके गांव में 4 चोरियां हो चुकी हैं, जिसमें चोरों ने सबसे पहले मंदिर के दान पात्र उठाए थे| उसके बाद गांव की बणी में बने खेल मैदान से सोलर सिस्टम की प्लेट व बैट्री चोर उड़ा ले गए तथा उसके बाद गांव के सरकारी स्कूल से चोरों ने यूपीएस इनवर्टर, बैट्री और एक किसान के खेत से 11 पाइप चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने कहा कि पाइप चोरी मामले में तो पीड़ित अटेली पुलिस को चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी दे चुके है। लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नही पकड़ पाई है। चोरी पीड़ित लोगों और ग्रामीणों ने कहा है कि वे जल्द ही सभी चोरियों की बरामदगी कराए जाने को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से अंबाला में जाकर मिलेंगे।