निजामपुर में बैंक से वृद्धावस्था पेंशन लेकर अपने घर वापस लौट रही एक वृद्ध महिला की जेब पर जेब कतरों ने हाथ साफ कर दिया| मामले की जानकारी स्थानीय दुकानदारों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को निजामपुर गांव की लाडो देवी पत्नी बहादर अपने पति के साथ बैंक से अपनी वृद्धा पेंशन लेकर वापस घर लौट रही थी। जैसे ही लाडो देवी अपने घर जाने के लिए बस में सवार हो रही थी उस समय जेब कतरों ने उसकी जेब में रखे करीब ढाई हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।
मामले की जानकारी दुकानदार सरजीत को लगी तो दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी| मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला की जेब से निकले पैसे बरामद कर जेब कतरे लालिया उर्फ गटारा पुत्र कन्हैया जाति भाट वासी कच्ची बस्ती रणजीत नगर, भरतपुर व बिमला पत्नी ईन्दल को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।