रेवाड़ी रोड स्थित मोहल्ला कैलाश नगर में चिंकारा रेस्ट हाउस के आसपास के लोग सीवर के लगातार ओवरफ्लो रहने से परेशान हैं। लोगों ने समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता के साथ-साथ नारनौल के विधायक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव को एक ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
डॉ महेंद्र सिंह यादव, रोहतास सैनी, धर्मेंद्र, नरेश, बाबूलाल, महेंद्र सैनी, बलबीर सिंह, यादराम, हितेश, राजेश एवं सुरेश आदि ने बताया कि चिंकारा रेस्ट हाउस के समीप जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया हुआ है, जिसके आसपास के सीवर आए दिन गंदगी से ओवरफ्लो हो जाते हैं और गन्दा पानी खुले में सड़कों पर बहता रहता है। इससे आसपास का वातावरण प्रदूषित रहता है तथा लोगों को बदबूदार वातावरण में जीने को विवश होना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि यह समस्या करीब दो वर्षों से बनी हुई है तथा सीवर ओवरफ्लो होने से पूरे मोहल्ला के लोगों का जीना दूभर हो रहा है। इससे बीमारी फैलने का भी भय बना हुआ है और दिन-प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर बनती जा रही है। गंदा पानी मकानों की नींव में मर रहा है, जिससे मकान क्षतिग्रस्त भी हो सकते हैं और मकान गिर भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि एकतरफ तो भारत सरकार स्वच्छ भारत का नारा दे रही है, वहीं सरकार के अधिकारी व कर्मचारी उन नारों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
डॉ महेंद्र यादव ने लिखित चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह मजबूरन कोर्ट की शरण लेंगे। साथ ही उन्होंने अनुरोध भी किया है कि उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान शीघ्रातिशीघ्र करवाएं।