• Breaking News

    नशीले पदार्थ बेचने वालों के ठिकानों पर पुलिस के छापे

    नारनौल, 25 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    महेन्द्रगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों व नशा तस्करों के ठिकानों पर अटेली व कनीना क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान। प्रात: 5 बजे शुरू हुए सर्च अभियान में टीमों ने नशीले पदार्थ और अवैध शराब बेचने वालों के घरों व अन्य ठिकानों पर की छापेमारी।
    मंगलवार को अवैध शराब के कारोबारियों, नशा तस्करी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। जिले के अटेली व कनीना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में ऐसे दर्जनों स्थानों पर भोर में करीब 5 बजे पुलिस ने घेराबंदी करके छापेमारी की है। करीब 4 घंटे चले इस सर्च अभियान में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब बरामद की है।

    पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिले में एनडीपीएस, नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान महेंद्रगढ़ जिले के कनीना व अटेली क्षेत्र में करीब 41 अवैध शराब बेचने वालों और नशीले पदार्थ बेचने वालों की पहचान की गई और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 9 पुलिस टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों ने इस दौरान अवैध शराब बरामद की है।
    पुलिस कप्तान ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई नशीले पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत मोबाइल नंबर 7056606130 या अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में तुरंत दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs