• Breaking News

    पुलिस ने किया लड़कियों के वॉलीबॉल मैच का आयोजन, एएसपी की टीम बनी विजेता

    नारनौल, 07 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    पुलिस द्वारा जिले में हरियाणा उदय मुहिम के तहत नशा विरोधी अभियान चलाया गया है। जिसके तहत नेजाजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में पुलिस की तरफ से लड़कियों के वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में एएसपी प्रबिना पि मौजूद रही| एएसपी द्वारा वॉलीबॉल मैच का आरंभ किया गया और एएसपी ने भी टीम में हिस्सा लिया। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की श्रृंखला करवाई गई, जिसमें एएसपी की टीम ने जीत हासिल की। वालीबाल मैच खेलने वाली लड़कियों को मुख्यातिथि ने  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुलिस द्वारा खेल में भाग लेने वाली लड़कियों को हरियाणा उदय अभियान की टी-शर्ट भी वितरित की गई।
    इस अवसर पर एएसपी ने सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए युवाओं को जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करें।
    एएसपी ने बताया कि एसपी विक्रांत भूषण के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ भी जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नशा तस्करों को पकडक़र जेल की सलाखो के पीछे भेजने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के तहत आज जिला पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आमजन का मेल मिलाप बना रहे। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs