• Breaking News

    नारनौल से भी जुड़े जयपुर नशा तस्करी के तार

    नारनौल, 16 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
    शनिवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ खोह-नागोरियान एवं झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के दो छात्रों सहित एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया था । पुलिस टीम ने आरोपितों के पास से एक किलो पचास ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस एवं 32.38 ग्राम गांजा बरामद किया। 
    अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चन्द बिश्नोई ने बताया था कि एक आरोपी पीयूष राव (20) नारनौल जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) का निवासी है| पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी पीयूष और आदित्य जेएनयू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र हैं, जिन्हें कथित तौर पर नशा करने का शौक है। साथ ही अपना खर्चा निकालने लिये यह अवैध मादक पदार्थ चरस बेचने का काम करने लग गये। 
    उन्होंने बताया कि यह मादक पदार्थ चरस कथित रूप से सौरभ निवासी नारनौल जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा से मोबाइल से सम्पर्क कर एक लाख अस्सी हजार रुपये में नारनौल से हरियाणा रोडवेज बस द्वारा पार्सल से मंगायी गयी है। जिसे वह कॉलेज और आसपास इलाकों में नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते हैं। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs