नारनौल, 13 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास के मोर्चे पर भी निरंतर प्रशिक्षित करने की दिशा में अग्रसर है। विद्यार्थियों के लिए आवश्यक कौशल विकास व रोजगार के ऐसे ही विकल्पों के विकास हेतु विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के संकल्प को पूर्ण करने हेतु विश्वविद्यालय की एक उच्च स्तरीय समिति ने विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकार चर्चा की। इस समिति में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक प्रो. आकाश सक्सेना व विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार दुबे शामिल रहे।
समिति ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और एनसीटी दिल्ली सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। श्री वी.श्रीधर वरिष्ठ वी.पी. नेटवर्क ऑपरेशंस प्रमुख तथा बीएसईएस दिल्ली के श्री प्रसाद पाटकी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रशिक्षुओं के काम की सराहना की और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और प्लेसमेंट की विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की। इसके अलावा, इंटर्नशिप और क्षमता निर्माण और संयुक्त प्लेसमेंट ड्राइव और ज्ञान साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के संबंध में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी) के श्री अपूर्व कोहली (संयुक्त निदेशक) के साथ चर्चा की गई। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट और क्षमता निर्माण की गतिविधियों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति प्रस्तुत की। समिति ने मैनकाइंड रिसर्च सेंटर, मानेसर, गुरुग्राम का भी दौरा किया। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत पिं्रटिंग और पैकेजिंग विभाग के सहायक आचार्य तरूण सैनी ने बताया कि श्री सौम्यनाथ मिश्रा, सीनियर जीएम और प्रमुख पैकेजिंग और विकास विभाग के साथ इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की संभावनाओं को भी तलाशा गया।