• Breaking News

    विश्वविद्यालय ने रिवासा के ग्रामीणों की मांगे मानी, धरना खत्म

    नारनौल, 25 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गांव रिवासा में ग्रामीणों का लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के पशु विज्ञान केंद्र पर अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन विश्वविद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मांगों को लेकर सहमति बन गई और धरना समाप्त कर दिया गया|
    आज मंगलवार को धरना स्थल पर कांग्रेस विधायक राव दानसिंह पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी इस लड़ाई में उनके साथ हैं| उन्होंने कहा कि जब गांव की जमीन रीजनल सेंटर के लिए दी गई थी उस समय यह तय हुआ था कि गांव के युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी, परंतु अब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बाहर के लोगों को लगाया जाना बिल्कुल गलत है। राव दानसिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति विनोद वर्मा से फोन पर बात की। उसके बाद में कुलपति ने कहा कि आज दोपहर बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए भेजा जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में रीजनल डायरेक्टर डा. वीरेंद्र पंवार तथा डायरेक्टर नरेश जिंदल मुख्य रुप से थे। ग्रामीणों की तरफ से भी बातचीत के लिए कमेटी गठित करने की बात हुई परंतु ग्रामीणों की कमेटी नहीं पाई। ग्रामीणों ने कहा कि जो भी बातचीत होगी वह समस्त ग्रामीणों के बीच में की जाए। 
    शाम के समय विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंचा। ग्रामीण नौकरियों में हुई धांधली के मामले में जांच करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि फोर्थ क्लास व वीएलडीए पोस्ट पर उन्हीं के गांव के लोगों को भर्ती किया जाए, जो लोग बाहर के लगाए गए हैं उन्हें तुरंत हटाए जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पशु चिकित्सा विज्ञान केंद्र के गेट का ताला खोलने का अनुरोध किया गया, परंतु ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक तालाबंदी कर धरने पर बैठे रहेंगे। बाद में ग्रामीणों तथा चिकित्सा विज्ञान केंद्र के लोगों के बीच में तीखी बहस हो गई जिस कारण से डायल 112 को मौके पर बुलाना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रतिनिधिमंडल व ग्रामीणों के बीच कई दौर की बातचीत चली और उसके बाद में ग्रामीणों की मांग को मान लिया। 

    विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रामीणों की पशु चिकित्सा विज्ञान केंद्र में बाहर से लगाए हुए फोर्थ क्लास कर्मचारियों को हटाने की मांग को माना और उनकी जगह अब गांव रिवासा के युवाओं को मौका मिलेगा। इसके साथ ही वीएलडीए की पोस्ट पर भी गांव रिवासा के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। रीजनल सेंटर के बन रहे नए भवन का एक गेट गांव की तरफ बनाने पर भी सहमति बनी है। पंचायत भवन में चल रहे पशु चिकित्सा विज्ञान केंद्र का बिजली का बिल भिजवाने की बात कही गई। इसके बाद में गेट के ताले को खोला गया और धरने को समाप्त कर दिया गया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs