• Breaking News

    महेंद्रगढ़ जिला के दो दर्ज़न गाँवों में जल भराव से फसल नष्ट : अतरलाल

    नारनौल, 22 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    बहुजन समाज पार्टी के नेता समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने कनीना तहसील के अनेक गांवों का दौरा कर खेतों में जल भराव से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा किसानों का हाल-चाल पूछा।
    उन्होंने अगिहार, कैमला, गुढ़ा, रसूलपुर, उन्हाणी, चेलावास, कनीना, सिहोर, बाघोत, झाड़ली, छिथरोली, उच्चत, सेहलंग, पोता, स्याणा, नौताना, खेड़ी, तलवाना, खरकड़ा बास, धनौन्दा, पाथेड़ा आदि गांवों का दौरा करने के बाद कहा पिछले दिनों हुई बरसात से इलाके के लगभग 2 दर्जन गांवों के खेतों में जल भराव से फसलों में भारी नुकसान हुआ है। 
    उन्होंने कहा कि जल भराव की रिपोर्ट 13 जुलाई 2023 को उन्होंने जिला उपायुक्त तथा राज्य सरकार को भेजी थी। इसके बावजूद अब तक जल भराव वाली जमीन से पानी निकासी नहीं की गई है। जिसके कारण कपास तथा बाजरा की फसल बिल्कुल खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों ने काफी लागत लगाकर फसल बोई थी और अच्छी फसल पैदावार की आशा थी। परन्तु बरसात और जलभराव के कारण फसल बर्बाद हो गई है। सभी गांवों के प्रभावित किसानों ने अपने गांवों के जलप्रभावित फसलों में हुए नुकसान की जानकारी अतरलाल को दी तथा उनसे इस विकट स्थिति में किसानों की मदद करने की मांग की। 
    अतरलाल ने कहा कि वे इस कठिन घड़ी में किसानों के साथ हैं तथा दोबारा जिला उपायुक्त और राज्य सरकार को ज्ञापन भेजकर तत्काल पानी निकासी करवाने तथा प्रभावित किसानों को तीस हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मांग करेंगे। इस अवसर पर लीलाराम, धर्मेन्द्र, धर्मपाल, नरेन्द्र, राजेन्द्र, कैलाश सेठ, दानसिंह प्रजापत, मदन, ओमप्रकाश आदि प्रार्टी कार्यकत्र्ता तथा किसान मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs