• Breaking News

    सरपंच के पति पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

    नारनौल, 25 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गाँव आंतरी की सरपंच के पति पर गोली चलाने के आरोप में थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने अमित उर्फ नोबतराम आंतरी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने  देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी पर पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी से पूछताछ में पता लगाया कि कुछ दिन पहले हुई आपसी कहासुनी को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था।

    गांव आतरी की सरपंच के पति बलवंत ने थाना नांगल चौधरी में शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी गांव की सरपंच है। उसने आरोप लगाया कि उनके गांव का नोबतराम एक गुंडा किस्म का लडक़ा है। जिसके साथ करीब एक सप्ताह पहले किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गयी थी, इस पर उसने सबक सिखाने की धमकी दी थी। 22 जुलाई को दोस्त का भांजा व उसके गांव का एक व्यक्ति उसके ऑफिस में बैठे थे। इस दौरान नोबतराम बाईक पर आया, जिसके हाथ में देशी कट्टा था और कहा कि तुझे बहस का मजा चखाता हूं। नोबतराम ने खिडक़ी से शिकायतकर्ता को जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से गोली चला दी, गोली उसकी टांगो के बीच से दीवार में जा लगी। इसके बाद नोबतराम अपनी बाइक लेकर लेकर भाग गया। पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने मौके पर जाकर वहां से फटे हुए देशी कट्टे की बैरल व अन्य पुर्जे जब्त कर लिए। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs