नारनौल, 02 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय गणेश कालोनी की एक विधवा महिला के साथ स्कूटी सवार दो युवाओं ने शनिवार को दिनदहाड़े मुख्य मार्ग पर लघु सचिवालय मोड़ के सामने 18 हजार रुपए की लूट कर ली। विधवा महिला अपने पूर्व सैनिक पति की फॅमिली पेंशन राशि बैंक से निकलवा कर घर आ रही थी। महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर एक बुजुर्ग से भी स्कूटी सवार दो युवाओं ने 10 हजार रुपए लूट लिए। बुजुर्ग ने भी इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गणेश कालोनी की रहने वाली फूलवती देवी ने बताया कि वह कोर्ट मोड़ के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपए निकलवा कर लाई थी। बैंक से निकलते ही दो व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर आए तथा उसको रोक लिया। उन्होंने उसको कहा कि सरकार ने पेंशन की राशि बढ़ा दी है, वह घर घर जाकर सरकार द्वारा बढ़ाई हुई राशि बांट कर आते हैं। इस प्रकार उन्होंने ज्यादा राशि देने के बहाने उससे 18 हजार रुपए ले लिए तथा इसके बदले में उसको 36 हजार रुपए के नकली नोट पकड़ा गए। जिसके बाद वे स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। उसने जब राह चलते अन्य व्यक्ति से नोटों की गड्डी चेक करवाई तो वह व्यक्ति बोला कि यह नकली हैं। जिसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी। महिला का कहना है कि पुलिस ने उसका बड़ा सहयोग किया तथा मामला दर्ज कर लिया।
वहीं दूसरी ओर मोहल्ला माली टीब्बा के सहीराम ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि वह बिजली निगम से रिटायर्ड कर्मचारी है। वह रेलवे रोड स्थित एसबीआई बैंक से 10 हजार रुपए लेकर निकला था। बैंक के सामने ही दो स्कूटी सवार युवक आए। उन्होंने उससे पहले महावीर चौक फिर महेंद्रगढ़ रोड का रास्ता पूछा और चकमा देकर उसके 10 हजार रुपए लूट कर भाग गए।