• Breaking News

    वन विभाग तीन दिन स्टाल लगाकर वितरित करेगा छायादार, फूलदार तथा फलदार पौधे

    नारनौल, 01 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा उदय के तहत जिला महेंद्रगढ़ को हरा भरा बनाने के लिए इस बार लगभग 5.25 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत उपायुक्त मोनिका गुप्ता 5 जुलाई को सभागार के पीछे स्थित वेयरहाउस से करेंगीं। इससे पहले विभिन्न स्थानों पर रविवार, सोमवार व मंगलवार को वन विभाग स्टाल लगाकर आम नागरिकों को छायादार, सजावटी, फूलदार तथा फलदार पौधे वितरित करेगा।
    डीएफओ रोहतास सिंह ने बताया कि इस बार पौधागिरी कार्यक्रम के तहत लगभग 50 हजार पौधे विभिन्न स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा लगभग 75 हजार पौधे विभिन्न नर्सरी के माध्यम से आम नागरिकों को वितरित किए जाएंगे। वहीं शेष पौधे जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों को भी पौधे दिए जाएंगे।
    उन्होंने बताया कि इसी रविवार, सोमवार व मंगलवार को वन विभाग सुबह 8 से 12 बजे तक सुभाष पार्क नारनौल, हुड्डा पार्क महेंद्रगढ़, राजकीय कॉलेज कनीना तथा सभागार के पीछे वेयरहाउस के बाहर स्टाल लगाकर आम नागरिकों को छायादार, फूलदार तथा फलदार पौधे वितरित करेगा।

    यहां से मुफ्त ले सकते हैं पौधे, देनी? होगी पालने की गारंटी:

    डीएफओ रोहतास सिंह ने बताया कि विशेष पौधारोपण अभियान के तहत पौधारोपण करने के लिए विभिन्न नर्सरी के माध्यम से नागरिकों को मुक्त पौधे दिए जाएंगे। इसके लिए नागरिकों को वहां पर अपना पौधों की डिमांड के लिए आवेदन करना होगा। साथ ही यह भी लिख कर देना होगा कि वे उसकी अच्छी तरह से देखभाल करेंगे।

    उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक महेंद्रगढ़ रेंज की नर्सरी नजदीक कृषि विज्ञान केंद्र कांपलेक्स, महेंद्रगढ़ मुख्यालय नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। इसी प्रकार नारनौल ब्रांच नजदीक पंप हाउस झगड़ोली नर्सरी, महेंद्रगढ़ कैनाल नर्सरी धनौंदा व नांगल माला नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। इसी प्रकार नारनौल रेंज की नर्सरी रेवाड़ी रोड नजदीक चिंकारा रेस्ट हाउस कृष्णावती नर्सरी, नारनौल ब्रांच सिहमा रामपुरा सडक़ सिहमा नर्सरी व नारनौल ब्रांच लहरोदा कुतबापुर सडक़ लहरोदा नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। इसी प्रकार नांगल चौधरी रेंज की नर्सरी भुंगारका से पौधे ले सकते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs