• Breaking News

    महिला को नकली नोट देकर ठगने के आरोप में एक गिरफ्तार

    नारनौल, 03 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)। 
    पुलिस ने असली नोट के बदले नकली नोट देकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार आरोपी ने शनिवार को नारनौल में बैंक के बाहर एक विधवा महिला को बढ़ी हुई पेंशन  देने के नाम पर असली नोट लेकर दो गुना नकली नोट थमा दिए थे| मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेवाड़ी निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

    एएसपी प्रवीना पी ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक जुलाई को नारनौल कोर्ट रोड पर पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकलवा कर महिला बाहर निकली, आरोपी  रेवाड़ी निवासी राजकुमार की उस पर नजर पड़ी, आरोपी ने डबल नोट करने का लालच देकर उससे 18000 रुपए के असली नोट ले लिए और बदले में 36000 रुपए के नकली नोट थमा दिए। 
    पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली गई है| आरोपी के घर से 200 के 174 नकली नोट और 500 के 99 नकली नोट भी बरामद किए गए हैं।

    यह था पूरा मामला 

    पुलिस को दी गई शिकायत में गणेश कालोनी की रहने वाली फूलवती देवी ने बताया था कि वह कोर्ट मोड़ के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपए निकलवा कर लाई थी। बैंक से निकलते ही दो व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर आए तथा उसको रोक लिया। उन्होंने उसको कहा कि सरकार ने पेंशन की राशि बढ़ा दी है, वह घर घर जाकर सरकार द्वारा बढ़ाई हुई राशि बांट कर आते हैं। इस प्रकार उन्होंने ज्यादा राशि देने के बहाने उससे 18 हजार रुपए ले लिए तथा इसके बदले में उसको 36 हजार रुपए के नकली नोट पकड़ा गए। जिसके बाद वे स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। उसने जब राह चलते अन्य व्यक्ति से नोटों की गड्डी चेक करवाई तो वह व्यक्ति बोला कि यह नकली हैं। जिसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी। 

    दूसरी घटना में मोहल्ला माली टीब्बा के सहीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह बिजली निगम का रिटायर्ड कर्मचारी है। वह रेलवे रोड स्थित एसबीआई बैंक से 10 हजार रुपए लेकर निकला था। बैंक के सामने ही दो स्कूटी सवार युवक आए। उन्होंने उससे पहले महावीर चौक फिर महेंद्रगढ़ रोड का रास्ता पूछा और चकमा देकर उसके 10 हजार रुपए लूट कर भाग गए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs