थाना अटेली की पुलिस टीम ने क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है । डीएसपी मोहिंद्र सिंह ने आज थाना अटेली में प्रेस वार्ता कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपितों का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि 29 जून को पुलिस द्वारा दो आरोपितों संजय वासी मोड़ी और हेमंत वासी मोड़ी को गिरफ्तार किया गया और न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की गई, पूछताछ में आरोपितों ने एक दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने पूछताछ में और मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि चोरी के मामलों में मास्टरमाइंड एक अन्य आरोपित है, जो फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा उसको पकडऩे के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
अटेली के गांव ताजपुर निवासी हनुमान ने थाना अटेली में शिकायत दी थी कि उसके कुएं से नोजल, केबल और अन्य सामान चोरी हो गया और उसके भतीजे व गांव के एक ओर व्यक्ति की भी नोजल और केबल चोरी हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया था, इस मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे नकदी बरामद की है।
इसी प्रकार 29 जून को रविंद्र वासी नांगल की शिकायत पर चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 177 दर्ज किया था। जिसमे शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें उसने बताया कि उसने कांटी खेड़ी रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खोल रखी है। उसकी दुकान के बाहर लोहे के फर्में रखे हुए थे। 28 जून को चेक करने पर वहां पर चार फर्मे कम मिले। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ फर्में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे फर्में बरामद कर लिए।