• Breaking News

    श्री अग्रवाल सभा के कालेजियम चुनाव के लिए तीन दिन में हुए 99 नामांकन

    नारनौल, 29 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    श्री अग्रवाल सभा के कालेजियम चुनाव के लिए आवेदन पत्र दाखिले करने की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरु हो गई है। श्री अग्रवाल सभा के चुनाव अधिकारी सतीश कुमार जोशी ने बताया कि कालेजियम चुनाव के लिए पहले दिन 12, दूसरे दिन 56 व तीसरे दिन 31 लोगों ने नामांकन दाखिल किए। इस प्रकार तीन दिन में 99 लोगों के अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए हैं। चुनाव अधिकारी एस.के. जोशी के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य 31 जुलाई तक चलेगा।
    चुनाव अधिकारी ने बताया कि श्री अग्रवाल सभा के चुनावी शेड्यूल के अनुसार पहले सभा के 105 कालेजियम का चुनाव कराया जाएगा। इसके बाद सभा की गर्वनिंग बॉडी का चुनाव करेंगे। उन्होंने बताया कि सभा के आजीवन सदस्य कालेजियमों का चुनाव करेंगे। कालेजियम चुनाव के लिए 27 से 31 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। इसके बाद 1 अगस्त को नामांकनों की जांच की जाएगी। इसके आधार पर 2 अगस्त को प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 3 से 8 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद जो उम्मीदवार मैदान बचेंगे, उनकी सूची 6 अगस्त को चस्पा की जाएगी तथा 7 अगस्त को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। चुनाव चिह्न आवंटन के पश्चात अगर जरुरी हुआ तो 20 अगस्त को चुनाव करवाया जाएगा। 
    चुनाव के दौरान सुबह 8 से शाम को 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। चुनावों के तुरंत बाद मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुने हुए कालेजियम सभा की गर्विनिंग बॉडी का चुनाव करेंगे। गर्वनिंग बॉडी में प्रधान, उपप्रधान सहित करीब आधा दर्जन पद हैं। बता दें कि करीब पांच साल से सभा के चुनाव नहीं होने से सभा द्वारा संचालित किए जाने वाले कार्य ठप पड़े हैं। इसके चलते समाज के लोग सभा के चुनाव कराने की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलते रहे हैं। पिछले दिनों डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नारनौल प्रवास के दौरान समाज के लोगों ने सभा के चुनावों से संबंधित फाइल चंडीगढ में अटकी होने की बात उठाई थी। इस पर उन्होंने तत्काल अधिकारियों को फोन कर फाइल निकालने के आदेश दिए थे और कुछ ही समय में चुनावों को लेकर आगामी आदेश आ गए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs