नारनौल, 04 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
कोपरेटिव बैंक, अटेली से फर्जी चैक बुक के माध्यम से बैंक कर्मियों ने ही खाता धारक के तीन लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने रिटायर्ड प्रबंधक, कैशियर व कलर्क के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
अटेली की रहने वाली रेखा रानी ने कोपरेटिव बैंक, अटेली में अपना खाता खुलवाया हुआ था। उसने अपने खाते में तीन लाख 90 हजार रुपये जमा किये हुए थे। शादी होने के बाद रेखा रानी ने बैंक से कई दिन तक रुपये नहीं निकाले। दो साल बाद उसको रुपये की आवश्यकता हुई तो वह बैंक में रुपये निकालने गई तो उसका खाता खाली मिला। रेखा रानी ने बैंक कर्मियों से पूछा कि उसने रुपये निकाले ही नहीं तो फिर उसके खाते के रुपये कहाँ गये? इस पर बैंक प्रबंधक भारतेन्दू सिंह ने रुपये रिकॉर्ड की जाँच की तो पता चला कि जिस चैक से रुपये निकाले गये हैं, उस चैक पर रेखा के साइन नहीं मिल रहे हैं। चैक का मिलान किया तो चैक बुक भी फर्जी मिली। प्रबंधक ने इसकी शिकायत हैड आफिस में जनरल मेनेजर को की। महा प्रबंधक ने जाँच के लिए एक कमेटी गठित की जिसमें डीओ रघुवीर व प्रबंधक भारतेन्दू को शामिल किया गया।
कमेटी ने जाँच की तो पता चला कि साढ़े तीन लाख रुपये 12 सितंबर 2022 को युद्धवीर की आइडी से निकाले गये हैं, जिसको पास तत्कालीन प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश ने पास किया है। 40 हजार रुपये कर्लक नवीन की आइडी से निकाले गये जिसको पास तत्कालीन प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश ने पास किया है। कथित रूप से प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश, कैशियर युद्धवीर व कलर्क नवीन कुमार ने मिलकर रुपये निकाले हैं| वर्तमान बैंक प्रबंधक भारतेन्दू सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तीनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इससे पहले 12 सितंबर 2022 में सालावास की चंद्रकला के खाते से भी पांच लाख रुपये निकाल लिए गये थे