नारनौल, 24 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
महेंद्रगढ़ जिले में साइबर थाना व साइबर हेल्प डेस्क की टीमों ने साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी का शिकार हुए काफी लोगों को उनकी रकम वापस दिलाई है। वर्ष 2023 में अब तक महेंद्रगढ़ पुलिस ने काफी लोगों की ऑनलाइन/साइबर फ्रॉड की राशि वापिस कराई है| करीब 9 लाख 70 हजार रुपए मिलने से ठगी के शिकार लोगों के चेहरे खिल उठे। साइबर अपराध में फाइनेंशियल फ्राड के अपराध भी हो रहे हैं, साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एएसपी प्रबिना पि के नेतृत्व में साइबर थाना व साइबर हेल्प डेस्क टीमों ने साइबर फ्राड के मामलों को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए पीडि़तों की शिकायतों पर अपने स्रोतों एवं अन्य तरीको से तुरंत कार्रवाई करते हुए कई पीडि़त व्यक्तियों के बैंक खातों में करीब 9 लाख 70 हजार रुपए वापिस कराए हैं।
एसपी का कहना है कि ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान से लोगों में जागरुकता भी आने लगी है। साइबर ठगों द्वारा झांसा देकर जो राशि पीडि़तों के बैंक खाते से निकाल लिए गए थे, उन राशियों को साइबर थाना और साइबर हेल्प डेस्क की टीमों द्वारा वापस कराया गया है, अन्य मामलों में भी टीमें कार्रवाई करते हुए पीडि़तों की राशि वापस कराने की कोशिश कर रही हैं। एसपी का कहना है कि साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को पकडऩे के लिए गठित टीमें समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई भी कर रही हैं। इसमें अन्य राज्यों की पुलिस का सहयोग भी ले रहे हैं।
इन लोगों को मिले अपने पैसा वापस:
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलदीप ने बताया कि साइबर थाना व साइबर हेल्प डेस्क टीमों ने वर्ष 2023 में अब तक करीब 9 लाख 70 हजार रुपये वापस कराए हैं, जिनमें से सुरेंद्र वासी फतेहपुर अटेली के कुल 96,400 रुपए वापस, राकेश वासी खातोद के कुल 117400 रुपए वापस, धनपत वासी नारनौल के कुल 76500 रुपए वापस, बाबूलाल वासी उनिंदा के कुल 80550 रुपए वापस, योगेश कुमार वासी बेवल के कुल 100000 रुपए वापस, प्रवीण वासी नारनौल के कुल 95000 रुपए वापस कराए और माह जुलाई में अब तक कृष्ण वासी नांगल काठा के कुल 99889 रुपए वापस और सत्यवीर वासी ककराला के कुल 89900 रुपए वापस कराए हैं।
तत्काल शिकायत करने से मिलता है फायदा: एसपी
ऑनलाइन फ्राड का शिकार होने वाले अधिकांश लोग तीन-चार दिन बाद पुलिस के पास शिकायत करने जाते हैं। ऑनलाइन फ्राड होने पर तुरंत प्रभाव से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दें और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि पुलिस तत्परता से कारवाई करते हुए आपके पैसे वापिस करवा सके। साइबर क्राइम थाना या अपने संबंधित थाना में भी अपनी शिकायत दे सकते हैं। इस दौरान साइबर थाना/साइबर हेल्प डेस्क की टीमें बैंक अधिकारियों से संपर्क स्थापित करके बैंक खातों को सीज करवा सकती हैं।