नारनौल, 13 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
लिपिक वर्ग का धरना 9वें दिन भी स्थानीय लघु सचिवालय में दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जारी रहा। लिपिक वर्ग लगातार कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान 35400 निर्धारित करने की मांग कर रहा है। हड़ताल में जिले भर से सैंकड़ों लिपिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
दिनेश कुमार ने बताया कि एसोसिएशन की सिर्फ एक ही मांग लिपिकों के कार्य व योग्यता के आधार पर न्यूनतम वेतन 19900 से बढ़ाकर 35400 किया जाए।
अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार आज रेडक्रास के माध्यम से आंदोलनरत 50 लिपिक ने 50 यूनिट रक्त दान किया।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि आज बादली से विधायक कुलदीप वत्स ने लिपिकीय वर्ग की एक मात्र 35400 की मांग का समर्थन किया और तन मन धन के साथ सहयोग का वायदा किया।