• Breaking News

    शहरों में संपत्ति कर डेटा सुधार शिविर 8 व 9 जुलाई को

    नारनौल, 07 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी शहरों में संपत्ति का डाटा सुधार के लिए 8 व 9 जुलाई को संपत्ति कर डेटा सुधार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहरों का कोई भी नागरिक संबंधित नगर परिषद व नगर पालिका में अपना मालिकाना दस्तावेज व आधार कार्ड लेकर अपनी प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करवा सकता है।
    यह जानकारी देते हुए जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया ने बताया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए गए निर्देशानुसार नगर परिषद व नगर पालिकाओं में प्रॉपर्टी आईडी सुधार के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले भी इसी प्रकार के शिविर लगाए जा चुके हैं।
    उन्होंने बताया कि इन कैंप के अलावा पोर्टल पर लाइव किए गए संपत्ति कर सर्वेक्षण डेटा में किसी भी विसंगति या कमियों के संबंध में किसी भी दावे व आपत्तियों को आफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सुधारने के लिए संपत्ति मालिकों की सहायता के लिए समय-समय पर विभिन्न स्तर पर त्रुटियां ठीक की गई हैं।
    इसी उद्देश्य के चलते संपत्ति कर जानकारी में सुधार के लिए संपत्ति मालिकों की सहायता के लिए 8 और 9 जुलाई को संपत्ति कर डेटा सुधार शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कैंप में वे मामले भी हैं जिन्हें पहले खारिज कर दिया गया था या वापस कर दिया गया था।
    उन्होंने बताया कि सभी शहरों में लगने वाले इन शिविर स्थलों पर बैठने की व्यवस्था व पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। संपत्ति मालिकों की शिकायतों के समाधान के लिए स्थायी हेल्पडेस्क लगाया जाएगा। इसके अलावा नागरिकों की शिकायतें दुरुस्त करने के लिए अलग-अलग डेस्क स्थापित किए जाएंगे।
    उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों की आपत्तियां सहायक दस्तावेजों के साथ पहले खारिज कर दी गई थी ऐसे नागरिकों से सहायक दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे और संतोषजनक पाए जाने पर एडमिन आईडी का उपयोग करके रिकॉर्ड को ठीक किया जाएगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs