नारनौल, जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले की सात सड़कों का चयन किया गया है। इसमें एक सड़क का निर्माण का काम पूरा कर दिया गया है जबकि बाकी 6 सड़कों का निर्माण किया जाना है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 68.73 किलोमीटर लंबी सड़कों को चौड़ा, मजबूत किया जाना है। इससे लोगों को काफी फायदा होगा।
फिलहाल तीन सड़कों के लिए 1193.24 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई है, जिसमें से एक सड़क बेवल से खैराना-खैरानी से कनीना अटेली रोड का निर्माण का काम पूरा किया जा चुका है जिस पर 168.29 लाख रुपये की राशि पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा खर्च की गई है। इसके अलावा सिगड़ी से खेडी वाया झूक से अगियार की सड़क का भी 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन 380 मीटर एरिया में विवाद होने के कारण काम अधूरा है। इस पर 354.98 लाख रुपये की राशि खर्च की जानी है, जिसमें से अब तक 304.29 लाख रुपये की राशि खर्च हो चुकी है। अगस्त 2022 में इसका काम शुरू हुआ था और मार्च 2023 में इसे पूरा होना था, लेकिन विवाद के चलते अभी काम बाकी है।
इसके अलावा एनएच-148बी वाया महेंद्रगढ़ शहर, माजरा खुर्द, माजरा कलां, मालडा, बवाना, सैहलंग, बसई की सड़क का निर्माण होना है जिसका हाल ही में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने वर्क अलॉट किया है। लगभग 23.56 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी है। इस पर कुल 653.11 लाख रुपये खर्च होंगे। अक्तूबर 2023 तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है।
चार सड़कों को रिवाइज करके मुख्यालय भेजा
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने कुल 7 सड़कों का एस्टीमेट तैयार किया था, जिसमें से चार सड़कों का एस्टीमेट रिवाइज करके मुख्यालय भेजा गया है। इसमें सुंदराह से मानपुरा रोड शामिल है। इसके अलावा निजामपुर, नांगल चौधरी से धौलेड़ा वाया सरेली बिगोपुर रोड के काम को भी रिवाइज कर मुख्यालय को पत्र भेज दिया है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने बलाना से सोहला रोड के तथा निजामपुर खेतडी रोड से बामनवास की फाइल भी रिवाइज करके मुख्यालय भेजी है। इसका एस्टीमेट रिवाइज किया गया है।
"प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में 7 सड़कों को मंजूरी मिली है। इसमें एक का निर्माण पूरा हो गया है जबकि एक का जल्द पूरा हो जाएगा। कुछ का वर्क अलॉट कर दिया गया है तो कुछ के टेंडर लगाए गए हैं दो सड़कों का रिवाइज केस मुख्यालय भेजे गए हैं।"
-अश्वनी गहलावत, एक्सईएन, पीडब्लयूडी, बीएंडआर।