• Breaking News

    लगातार 7 दिन से हो रही थी चोरी, ग्रामीणों के खुद ही पकड़ा नौजल चोर

    नारनौल, 28 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अटेली क्षेत्र में गांव सैदपुर में लगातार सात दिन से अलग-अलग किसानों के फव्वारा नौजल चोरी हो रहे थे। किन्तु पुलिस चोर को पकड़ नहीं पा रही थी| परेशान ग्रामीणों ने चोरों को पकडऩे के लिए स्वयं ही पहरेदारी करनी शुरू की तो चोर को पकडऩे में सफल रहे। ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
    ग्रामीणों का कहना है कि 20 जुलाई से गाँव में लगातार चोरी हो रही थी| इसलिए वे खुद ही चोरों को पकड़ने के लिए पहरा दे रहे थे| इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति नहर के पास खड़ा हुआ मिला| जिसका थैला चैक किया तो उसमें आरी, चाबी व अन्य सामान मिला| उसके पास आधार कार्ड भी मिला जिसमें उसका नाम राजेश पुत्र रामेश्वर गांव ढाणी रूपावाली, माधौगढ़ झुंझुनू का पता है। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया| पुलिस मामले की जांच कर रही है| 

    गांव सैदपुर निवासी राजेश, विनोद, देवेन्द्र, मुकेश, महावीर आदि ने बताया कि 20 जुलाई को चोर गांव के ग्यारसीलाल के फव्वारा नौजल चोरी कर ले गये। 21 जुलाई को रामकिसन के फव्वारा नौजल चोरी कर ले गये। 22 जुलाई को बुधराम, धर्मपाल, श्रीराम, नरेश, धर्मवीर, नरदीप के कुएं से चोर केबल व फव्वारा नौजल चोरी कर ले गए। 23 जुलाई को नरेश, रामकुमार, नवीन, लालाराम, धर्मपाल के यहाँ चोरी हुई| 24 जुलाई को रामपाल के कुएं से चोरों ने फव्वारा नौजल चोरी की। 25 जुलाई को धर्मसिंह, कृष्ण कुमार के कुंए पर चोरों ने चोरी की। 26 जुलाई को महावीर विनोद, राजेश, मुकेश आदि के कुएं पर चोरी की। 27 जुलाई को राजेश, विनोद, देवेन्द्र, मुकेश, महावीर के कुएं पर से चोरों ने फव्वारा नौजल चोरी की। गाँव बेगपुर के किसान रामफल के कुएं पर से भी फव्वारा नौजल चोरी चोर कर ले गये।

    Local News

    State News

    Education and Jobs