• Breaking News

    प्रधानमंत्री आवास योजना का सच : 7 साल बाद भी नहीं मिला घर

    नारनौल, 03 जुलाई| 
    कौशिक
    2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 9 साल बाद भी लोगों को नहीं मिल पाया है। पहले सर्वे और फिर मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद 2020-21 से बजट मिलना शुरू हुआ। बजट मिलने के बावजूद अब तक जिले के 340 लोगों को ही योजना का लाभ मिलना शुरू हो सका है, जिले में इस योजना के तहत नारनौल नगर परिषद के अलावा नांगल चौधरी व अटेली नगर पालिका के 1961 लाभार्थियों को शामिल किया गया था।
    इसके बाद स्थानीय शहरी निकाय निदेशालय की तरफ से एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी किया गया। तब से लेकर अब तक विभाग की तरफ से जिले में केवल 340 लोगों को ही पहली किस्त जारी की गई है। इसमें बीएलसी-न्यू (बेनीफिशरी लेड कंस्ट्रक्शन) के तहत 250 तथा बीएलसी इन्हासमेंट के तहत 100 लोगों को ही पहली किस्त जारी हो सकी है। ऐसे में लोग 9 साल बाद भी अपनी खुद की छत के लिए तरस रहे हैं। पहले इस योजना के तहत स्थानीय शहरी निकाय निदेशालय द्वारा लोकल स्तर पर राशि जारी कर दी जाती थी, लेकिन अब इसका अलग से खाता खोलकर पात्रों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

    697 आवेदक नियम नहीं कर पा रहे पूरे, 747 आवेदन कर दिए रद्द

    जिले में 1961 लोगों को इसका लाभ मिलना था, लेकिन 747 लोगों के आवेदन को बाद में रद्द कर दिया गया। यही नहीं 697 लोग अब भी ऐसे हैं, जिनको लाभ नहीं मिल सका है। किसी के कागजात पूरे नहीं है तो किसी के पास रजिस्ट्री नहीं है। किसी का एरिया पूरा नहीं है तो कुछ लोगों ने स्कीम ही बदलने के लिए आवेदन कर दिया है। यानी बीएलसी न्यू से बीएलसी इन्हासमेंट योजना में शामिल करने के लिए आवेदन दिया है।

    1842 में से अब तक 71 को मिला योजना का लाभ

    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में अब तक 71 लोगों को ही लाभ मिल सका है जबकि योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 1842 है। योजना का सर्वे 5 साल पहले हुआ था। इसके तहत कुल 1842 लाभ पात्रों का चयन किया गया। 2021 में इस योजना के तहत मुख्यालय ने टारगेट जारी किए। 2021-22 में 71 लोगों का टारगेट मिला था। उसके बाद 2022-23 और अब 2023-24 का टारगेट जारी नहीं हुआ है। केवल 2021 में जारी टारगेट अनुसार 71 लोगों को पहली, 61 को दूसरी व 26 पात्रों को तीसरी किस्त जारी हुई है।

    पीएमकेवाई अर्बन योजना की स्थिति

    नारनौल नगर परिषद/पालिका स्कीम कुल लाभपात्र पहली किस्त दूसरी किस्त तीसरी किस्त
    नारनौल बीएलसी न्यू 806 102 26 31
    नारनौल बीएलसी इन्हासमेंट 501 38 37 13

    पीएमकेवाई ग्रामीण योजना की स्थिति

    ब्लॉक लाभार्थी टारगेट पहली किस्त दूसरी किस्त तीसरी किस्त
    नारनौल 110 3 3 3 1
    अटेली नांगल 301 15 15 10 4
    नांगल चौधरी 355 13 13 13 8
    महेंद्रगढ़ 329 10 10 7 0
    कनीना 137 8 8 8 3
    निजामपुर 181 7 7 7 3
    सतनाली 138 5 5 4 3
    सिहमा 291 10 10 9 4

    "पीएमकेवाई योजना के तहत नांगल चौधरी नगर पालिका के तहत 417 व 228 एलओआई जारी की गई है, जिनके कागज पूरे होते हैं और नियम शर्तें पूरी करते हैं, उन लाभार्थियों को किस्त जारी की जाती है।" -सौरभ जैन, सचिव, नगर पालिका, नांगल चौधरी

    Local News

    State News

    Education and Jobs