• Breaking News

    जिला पुलिस ने 7 माह में 184 पीओ, 10 अति वांछित, 8 बेल जंपर पकड़े, अपराध घटे

    नारनौल, 31 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    महेंद्रगढ़ पुलिस  दावा किया है कि पुलिस की विभिन्न टीमों ने पिछले 7 महीने में दबिश देकर कई बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें ईनामी बदमाश भी शामिल हैं। इससे आपराधिक मामलों में की कमी आई है। पुलिस ने वर्ष 2023 में जनवरी माह से लेकर अब तक 184 पीओ, 10 अति वांछित, 8 बेल जंपर को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है, साथ ही चोरी की 2 गैंग्स का भी पर्दाफाश किया है। जिनमें से एक गैंग वाहन चोरी और दूसरी गैंग सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी।
    इस वर्ष 1 जनवरी से 30 जुलाई तक अपराधिक आंकड़ों का ब्योरा सांझा करते हुए बताया कि आमजन के सहयोग एवं पुलिस की अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के चलते अपराधों के आंकड़ों मे पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है। वर्ष 2023 में चोरी के 16 मामले और वाहन चोरी के 24 मामले कम दर्ज हुए हैं और पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा मामले सुलझाने में कामयाबी पाई है। नोजल चोरी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नोजल बरामद की गई हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जोडऩे का काम करके नशे के खिलाफ नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
    आर्थिक अपराध के मामलों में महेंद्रगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए की रिकवरी करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हरियाणा पुलिस में भर्ती के नाम पर रुपए ठगने के मामले में एकेडमी संचालकों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया और लाखों रुपए की नकदी बरामद की गई। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों की नकदी बरामद की गई।
    साल 2023 में महेंद्रगढ़ पुलिस ने मर्डर के अभियोगों में तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस साल दर्ज हुए सभी 16 अभियोगों को सुलझाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पिछले साल की तुलना में इस साल हत्या के 8 मामले कम दर्ज हुए हैं।
    पुलिस ने वर्ष 2023 में दर्ज अटेम्प्ट टू मर्डर के 12 अभियोगों में आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जो कि पिछले साल की तुलना में 7 अभियोग कम दर्ज हुए हैं।
    महेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 284 अभियोग अंकित कर 404 आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से 3897 बोतल अवैध देसी शराब, 23796 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 10 बोतल अवैध कच्ची शराब, 2751 बोतल अवैध बियर बरामद की गई है।
    वर्ष 2023 में महेंद्रगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत 44 अभियोग अंकित कर 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किये हैं। महेंद्रगढ़ पुलिस ने इस वर्ष शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत 39 अभियोग अंकित कर 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से 56 अवैध हथियार और 98 अवैध कारतूस बरामद किए गए।
    इसके अतिरिक्त सट्टा खाईवाली कराने वालों, जुआ खेलने वालों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खेलने/करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 38 अभियोग दर्ज करके 94 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 5,96,265 रुपए बरामद किए गए।
    जिला पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों की पालना करने बारे आमजन को जागरुक किया गया। यातायात के नियमों को तोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस के द्वारा इस साल अब तक करीब 30,486 वाहनों का मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किया गया।
    पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत इसकी सूचना मोबाइल नंबर 7056606130 अथवा अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में दें। उन्होंने अपील की कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकी पुलिस थाना, चौकी या डायल 112 नंबर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs