नारनौल, 24 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में सत्र 2024-25 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी एनवीएस की वेबसाइट नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन व सीबीएसईआईटीएमएस डॉट आरसीआईएल डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को होगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी जिला महेन्द्रगढ़ के किसी भी सरकारी व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत होना चाहिए एवं जिला का स्थाई निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए। अभ्यर्थी ने किसी भी सरकारी व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा तीसरी एवं चौथी में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो तथा उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र भरवाकर हेडमास्टर से सत्यापित करवाकर उस पर अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करवाना है । किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी अभय सिंह यादव के मोबाइल नंबर 9784584024 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।